Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 20:10
दशान्बे : तजाकिस्तान सरकार के सुरक्षाबलों ने दक्षिणपूर्व में पूर्व सेनापति के लड़ाकों के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियानों पर एक अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है ताकि दोनों पक्षों के बीच वार्ता हो सके।
एक सैन्य अधिकारी ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि यह स्थानीय समयानुसार पांच बजे से शुरू होकर नौ बजे तक चलेगा ताकि तजाकिस्तान के रक्षामंत्री शेराली खायरूल्लोयेव और खोरोग शहर के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हो सके।
अधिकारिक गणना के अनुसार, अफगान सीमा के निकट हुए सैन्य अभियान में कुल 12 सरकारी सैनिक और 30 आतंकी मारे जा चुके हैं। यह सैन्य अभियान बीते सप्ताहांत एक उच्च सुरक्षा एजेंट की हत्या के बाद शुरू किया गया था।
तजाकिस्तान की सरकार 1992-1997 में देश के गृहयुद्ध में सेनापति रहे तोलीब अयोम्बेकोव को क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख जनरल अब्दुल्लो नाजारोव की हत्या का दोषी मानती है। उसका आरोप है कि अयोम्बेकोव एक अपराधिक संगठन चलाता है जो अफगान सीमा से तजाकिस्तान में ड्रग्स और कीमती पत्थरों की तस्करी करता है और कई हत्याओं में संलिप्त है। सैन्य अधिकारी ने कहा कि सरकारी पक्ष की मांग है कि नाजारोव की हत्या के चार संदिग्ध आरोपियों को उसे सौंप दिया जाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 20:10