तनाव के बीच ईरान में हो रहे हैं चुनाव - Zee News हिंदी

तनाव के बीच ईरान में हो रहे हैं चुनाव




तेहरान : अमेरिका और उसके सहयोबी पश्चिमी देशों के साथ तनाव के बीच ईरान में शुक्रवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान होगा।

 

ईरानी संसद ‘मजलिस’ की 290 सीटों के लिए करीब 3400 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

 

इस बीच का चुनाव अहमदीनिजाद की हिमायत करने वाले पुरातनपंथियों और कट्टरपंथी धारा के बीच है।

First Published: Thursday, March 1, 2012, 19:42

comments powered by Disqus