'तमिल मुद्दे का हल निकाले श्रीलंका' - Zee News हिंदी

'तमिल मुद्दे का हल निकाले श्रीलंका'

कोलंबो : दशकों पुराने जातीय संकट के समाधान को लेकर भारत ने श्रीलंका से कहा कि अल्पसंख्यक तमिलों की आकांक्षा की पूर्ति के लिए राजनीतिक समाधान का मार्ग प्रशस्त किया जाए।

 

तमिल बहुल इलाकों में शक्तियों के हस्तांतरण के लिए भारत के रुख पर विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को आज सुबह मुलाकात के दौरान अवगत कराया।
नब्बे मिनट तक चले जलपान के दौरान कृष्णा और राजपक्षे ने द्विपक्षीय संबंधों के सारे पहलुओं पर विचार-विमर्श किया, जिसमें देश में जातीय संकट को समाप्त करने के लिए राजनीतिक समाधान का मुद्दा भी शामिल है।
बातचीत मुख्य रुप से तीन दशक तक चले संघर्ष के कारण विस्थापित हुए तमिल नागरिकों के पुनर्वास पर केंद्रित रही। वर्ष 2009 में सैन्य अभियान में लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण के खात्मे के साथ इस संघर्ष का अंत हुआ था।

 

सूत्रों ने बताया कि कृष्णा ने राजपक्षे से मुलाकात में कहा कि तमिलों के राजनीतिक समाधान और ऐसा समाधान जो तमिल समुदाय की आकांक्षाओं का जवाब हो, सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे सुलझाया जाना है। कृष्णा और राजपक्षे के बीच आपसी हित के अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई।   (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 15:58

comments powered by Disqus