Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 12:48
कोलंबो : श्रीलंका ने मंगलवार को कहा है कि वह तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) के साथ विफल वार्ता को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही कई राजनीतिक संगठनों से अपील की है कि अपने रुख पर पुनर्विचार करें और एक संसदीय समिति में अपने सदस्य नामांकित करें।
यहां की सरकार ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि मतभेदों के कारण टीएनए के साथ बातचीत खत्म कर दी गई है। श्रीलंकाई विदेश मंत्री जी एल पिरिस ने कहा कि ऐसे किसी कदम की बजाय बातचीत को अधिक रचनात्मक बनाया जा रहा है।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ साझा प्रेस वार्ता में पिरिस ने कहा कि श्रीलंकाई सरकार टीएनए के साथ बातचीत को जारी रखने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार ने वार्ता खत्म कर दी है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम वार्ता को सफल बनाना चाहते हैं। प्रक्रिया को समावेशी बनाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 18:18