तमिलनाडु का दौरा करने से बचें नागरिक: श्रीलंका

तमिलनाडु का दौरा करने से बचें नागरिक: श्रीलंका

कोलंबो : श्रीलंका की सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत का दौरा करते समय तमिलनाडु जाने से बचें और पूरी सावधानी बरतें। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर वानिकासूर्या ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने लोगों को सूचित किया है कि वे तीर्थ अथवा किसी दूसरे मकसद से भारत का दौरा करते समय तमिलनाडु जाने से बचें।

तमिलनाडु में श्रीलंकाई नागरिकों के खिलाफ हुई हिंसा के मद्देनजर परामर्श दिया गया है। उन्होंने कहा कि टूर आयोजित करने वाले समूहों को सलाह दी जा रही है कि वे भारत के दूसरे राज्यों के हवाई अड्डों के जरिए यात्रा सबंधी कार्यक्रम बनाएं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 09:43

comments powered by Disqus