Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 23:13
वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी का आरोप है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रचार की तय सीमाओं के बाहर गए हैं। उनका आरोप है कि एक प्रचार के दौरान मिट रोमनी को एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
प्रचार में एक व्यक्ति का आरोप है कि रोमनी द्वारा स्थापित फर्म के बंद हो जाने के कारण उसकी पत्नी का स्वास्थ्य बीमा खत्म हो गया और उसकी मौत हो गई। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी की मौत के लिये रोमनी और उनकी फर्म को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 23:13