'तहरीक-ए-तालिबान दो हिस्सों में बंटा' - Zee News हिंदी

'तहरीक-ए-तालिबान दो हिस्सों में बंटा'

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने मंगलवार को दावा किया कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान दो हिस्सों में टूट गया है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले यह खबर आई थी कि इस प्रतिबंधित संगठन के कमांडर सरकार के साथ शांति वार्ता करने के मुद्दे पर विभाजित हो गए हैं।

 

हालांकि, मलिक ने इस बारे में न तो और अधिक ब्योरा दिया न ही यह बताया कि इसके पीछे क्या वजह है।

 

मलिक ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी चार प्रांतों के पुलिस बलों में आतंकवाद निरोधक डिवीजन स्थापित किए जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि गृहमंत्रालय ने सभी प्रांतों से प्रतिबधित संगठनों की गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट मांगी है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 23:22

comments powered by Disqus