Last Updated: Monday, June 3, 2013, 08:54
ताइपे : ताइवान में आज 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। इस भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 21 लोग घायल हो गए । दूसरी ओर कल देर रात दक्षिणी फिलीपीन में आए भूकंप से कम से कम 33 लोग घायल हो गए और 140 से अधिक मकान नष्ट हो गए।
ताइवान के भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 5.43 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नानतोउ की केंद्रीय काउंटी से 32 किमोमीटर पूर्व में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
वहीं राष्ट्रीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि केंद्रीय ताइवान में स्थित माउंट अली पर चढ़ाई कर रहे एक पर्वतारोही की पहाड़ से गिरती चट्टानों से टकराने की वजह से मौत हो गई जबकि पहाड़ी सड़क पर कार चला रहे एक व्यक्ति की चट्टान खिसकने से मौत हो गई ।
भूकंप के झटके से सामान और पत्थर गिरने आदि की घटनाओं से कम से कम 21 लोग घायल हो गए। फिलीपीन में कल आए 5.7 तीव्रता के भूकंप से सड़कों में दरारें पड़ गइर्ं, एक पुल नष्ट हो गया और कारमन नगर के दो गांवों में जलापूर्ति करने वाली पाइप टूट गयीं। इन सभी घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 33 लोग घायल हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 08:54