ताईवान में 5.2 तीव्रता का भूकंप

ताईवान में 5.2 तीव्रता का भूकंप

ताईपे : ताईवान में आज भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5. 2 मापी गई है। फिलहाल, भूकंप के चलते जान माल को किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं मिली है।

भूकंपविज्ञान केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र हुआलियन शहर से 9.6 किलोमीटर पश्चिमोत्तर दिशा में 21. 5 किलोमीटर की गहराई में था। समूचे ताईवान में इसका झटका महसूस किया गया।

गौरतलब है कि ताईवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन स्थल पर स्थित है और यहां नियमित तौर पर भूकंप आते रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 18:09

comments powered by Disqus