Last Updated: Monday, January 2, 2012, 09:45
इस्लामाबाद : सर्वोच्च कमांडर मुल्ला उमर के हस्तक्षेप के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने एक नया गुट बनाया है, जिसने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना नहीं बनाने और अपना ध्यान अफगानिस्तपान स्थित अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों पर केंद्रित करने का संकल्प किया है।
द न्यूज' ने तालिबान सूत्रों के हवाले से कहा कि छिपकर रह रहे उमर के हस्तक्षेप के बाद अफगान और पाकिस्तानी तालिबान ने कल अन्य आतंकवादी गुटों के साथ एक पांच सदस्यीय ‘शूरा’ का गठन किया है जो पाकिस्तान सैन्य बलों पर हमले को रोकने की निगरानी करेगी। मुल्ला उमर वर्ष 2001 में तालिबान के काबुल से हटने के बाद से ही कभी सामने नहीं आया है और रिपोर्ट के मुताबिक वह पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त दक्षिणीपश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में या उसके आसपास शरण लिए हुए है।
इस नई शूरा में हक्कानी नेटवर्क और मौलवी नजीर तथा हाफिज गुल बहादुर गुटों के शक्तिशाली कमांडर शामिल हैं जिन्होंने पहले ही पाकिस्तानी सेना के साथ एक शांति समझौता किया हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 18:01