'तालिबान का सिर उठाना पाक के लिए खतरनाक' - Zee News हिंदी

'तालिबान का सिर उठाना पाक के लिए खतरनाक'

वाशिंगटन: अफगानिस्तान में तैनात एक शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि तालिबान का फिर से सिर उठाना और अफगानिस्तान सरकार को हटा कर सत्ता हथियाना पाकिस्तान के हित में नहीं है और यह बात पाकिस्तान का शीर्ष सैन्य नेतृत्व अच्छी तरह समझता है।

 

अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन एलेन ने कहा ‘मेरा अनुमान है कि पाकिस्तानी सरकार और (पाक सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी) शायद इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि अफगानिस्तान में फिर से तालिबान का सिर उठाना और अफगान सरकार को हटा कर सत्ता हथियाना किसी भी तरह उनके हित में नहीं है।’

 

एक साक्षात्कार में एलेन ने कहा कि तालिबान सरकार ने कभी भी पाकिस्तान के हित पूरे नहीं किए। काबुल में तालिबान फिर से सिर उठा रहा है।  एलेन ने कहा कि संघीय प्रशासित कबायली इलाकों में अलकायदा की सुरक्षित पनाहगाहों से आने वाले कुछ समय में दिक्कतें होंगी। उन्होंने कहा कि इन पनाहगाहों को समाप्त करने के लिए अमेरिका पाकिस्तान से और कदम उठाने को कह रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 11:56

comments powered by Disqus