Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 18:55

लंदन : अफगानिस्तान में तैनात प्रिंस हैरी अपनी अपहरण की तालिबान की कोशिश नाकाम कर देंगे। हैरी ने अपने अपहरण की साजिश से निपटने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
अफगानिस्तान में मोर्चे पर अपनी तैनाती से पहले हैरी ने खुद को तैयार किया है। तालिबान की चेतावनी को देखते हुए उन्होंने कठिन प्रशिक्षण लिया है।
समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ के मुताबिक हैरी ने खुद को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए अपने अपहरण को नाकाम करने वाले एक प्रशिक्षण में भाग लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, हैरी को प्रताड़ना सहने का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण से जुड़े एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हालांकि इस बात की आशंका नहीं के बराबर है कि हैरी तालिबान के हाथ आएंगे लेकिन तालिबान के हाथों में पड़ने पर वह क्या कर सकते हैं, इसका प्रशिक्षण उन्हें दिया गया है।
हैरी को प्रशिक्षण ऐसे समय दिया गया है जब तालिबान ने हैरी का अपहरण करने अथवा उनकी हत्या के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने का संकल्प लिया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका के साथ हमारे देश में जो कोई भी लड़ रहा है, वह हमारा दुश्मन है और हम उस पर हमला करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 16:43