तालिबान की धर्मनिरपेक्ष दलों को निशाना बनाने की चेतावनी

तालिबान की धर्मनिरपेक्ष दलों को निशाना बनाने की चेतावनी

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) जैसे ‘धर्मनिरपेक्ष’ दलों के खिलाफ और हमले करने की चेतावनी देते हुए लोगों से इनकी रैलियों से दूर रहने को कहा है।
तालिबान की ओर से यह चेतावनी एएनपी कार्यक्रम में हुए विस्फोट में 10 लोगों के घायल होने की घटना के एक दिन बाद दी गई है।

तहरीके तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मीडिया से कहा कि उसका समूह खबर पख्तूनख्वा में शासन करने वाली एएनपी और केंद्र में सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा एमक्यूएम जैसे धर्मनिरपेक्ष दलों को निशाना बनाएगा।

मीडिया ने एहसान के हवाले से कहा, ‘‘एएनपी कार्यक्रम पर किया गया हमला एक शुरुआत है। धर्मनिरपेक्ष एएनपी और एमक्यूएम के राजनीतिक कार्यक्रमों पर हमले और बढ़ेंगे।’’ एहसान ने लोगों को इन पार्टियों की ओर से आयोजित रैलियों में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी। उसने कहा कि एएनपी और एमक्यूएम तालिबान की हिटलिस्ट में हैं क्योंकि वे आतंकवाद का विरोध करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 20:55

comments powered by Disqus