Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 10:48
लंदन : मीडिया की खबरों में नाटो के एक गुप्त दस्तावेज के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान की निर्वाचित सरकार के खिलाफ लड़ाई में तालिबान की प्रत्यक्ष तौर पर मदद कर रहा है।
बीबीसी के अनुसार, नाटो की लीक हुई इस रिपोर्ट से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और तालिबान के बीच के संबंध उजागर होते हैं। उसमें आरोप लगाया गया है कि इस्लामाबाद को अफगानिस्तान में वरिष्ठ तालिबान नेताओं के ठिकानों का पता है। नाटो का दस्तावेज पकड़े गए 4000 से अधिक तालिबान अलकायदा, अन्य विदेशी लड़ाकों तथा नागरिकों से 27000 बार की गई पूछताछ पर आधारित है।
दस्तावेज कहता है, ‘तालिबान के शीर्ष नेतृत्व का पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल अबाध रूप से जारी है। पाकिस्तान वरिष्ठ तालिबान नेताओं के ठिकानों से वाकिफ है।’ उसमें हिरासत में लिए गए एक वरिष्ठ अलकायदा नेता को यह कहते हुए बताया गया है, ‘पाकिस्तान सब कुछ जानता है। वह हर चीज को नियंत्रित करता है। मैं जानकारी के बगैर कुछ नहीं कर सकता। तालिबान इस्लाम नहीं है। तालिबान इस्लामाबाद है।'
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 16:18