तालिबान को लेकर केरी ने करजई से की बात

तालिबान को लेकर केरी ने करजई से की बात

तालिबान को लेकर केरी ने करजई से की बातवाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पिछले 24 घंटों में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से दो बार बात की है, ताकि दोहा में अमेरिका-तालिबान के बीच सीधी वार्ता के संबंध में उनकी चिंताओं का समाधान किया जा सके। करजई द्वारा द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत निलंबित किए जाने की घोषणा के बाद केरी ने अफगान राष्ट्रपति से यह बात की है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति करजई से पिछली रात और आज सुबह फिर बात की। विदेश मंत्री ने दोहराया कि हम इस्लामिक एमीरेट्स ऑफ अफगानिस्तान को मान्यता नहीं देते।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 08:45

comments powered by Disqus