Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 10:26

इस्लामाबाद : तालिबान ने जिन 21 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को पेशावर के निकट की चौकियों से अगवा किया था उनकी रविवार को गोली मार कर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।
पेशावर के सीमांत इलाके जबई में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के गोलियों से छलनी शव बरामद किए गए। जिस जगह से शवों की बरामदगी हुई वह खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी के नजदीक ही है।
कहा जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों को क्रिकेट के एक मैदान में गोली मारी गई। दो सुरक्षाकर्मी बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन उनमें से एक बुरी तरह जख्मी हो गया। इनमें से एक सुरक्षाकर्मी ने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद शवों की बरामदगी हुई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 10:26