Last Updated: Friday, October 26, 2012, 14:49
काबुल: तालिबान ने अफगानिस्तान के उरुजगन प्रांत में अमेरिकी सेवा के दो सदस्यों की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
तालिबान के प्रवक्ता जुसुफ अहमदी ने आज ईमेल के जरिए एक बयान जारी कर कहा कि अफगानिस्तान सुरक्षा बलों के एक सदस्य ने कल इन दोनों को गोली मारी और फिर उनके साथ शामिल हो गया।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के बलों के सदस्यों की ओर से अंतरराष्ट्रीय बलों पर हमले की घटनाओं से दोनों बलों में अविश्वास बढ़ा है।
इस हमले से पहले इस साल अफगानिस्तान के सैनिकों या पुलिसकर्मियों की ओर से किए गए हमलों में अमेरिका की अगुआई वाली अंतरराष्ट्रीय सेना के 53 सदस्य मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 14:49