तालिबान ने खारिज किया पार्टियों का घोषणापत्र

तालिबान ने खारिज किया पार्टियों का घोषणापत्र

तालिबान ने खारिज किया पार्टियों का घोषणापत्रइस्लामाबाद : तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा स्वीकार किए गए घोषणापत्र को खारिज कर दिया। संगठन का कहना है कि यह आम चुनाव को देखते हुए लाया गया है।

प्रतिबंधित संगठन ने कहा कि गुरुवार को इस्लामाबाद में आतंकवाद के मसले पर सभी राजनीतिक दलों का एक सम्मेलन शांति वार्ता के लिए मार्ग तैयार करने में विफल रहा।

संगठन ने कहा कि अवामी नेशनल पार्टी द्वारा आयोजित यह सम्मेलन चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार अभियान का हिस्सा था।

तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा,‘हम अभी भी सरकार और सेना से गंभीर और सार्थक वार्ता की प्रतीक्षा में हैं।’ एहसान ने कहा,‘साफ तौर पर कहा जाए तो सम्मेलन से हम प्रभावित नहीं हुये क्योंकि इसमें शरीक होने वाले लोग हमसे शांति वार्ता करने का खाका तैयार नहीं कर पाए।’

एहसान ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन में जमात ए इस्लामी की गैरमौजूदगी से भी इस सम्मेलन पर सवाल उठते हैं।

उन्होंने तालिबान के शांति प्रयासों पर पत्रकारों द्वारा की जा रही आलोचना का भी विरोध किया और दावा किया कि पत्रकार इस आग को जलाये रखना चाहते हैं।

पाक तालिबान ने पहले ही सरकार की संघर्ष विराम की मांग को खारिज कर दिया है। पिछले कुछ सप्ताह में तालिबानी नेताओं ने सरकार से शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा लेकिन कहा कि वह हथियार नहीं डालेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 18:22

comments powered by Disqus