Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 23:12
काबुल : अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों के चले जाने के बाद मौजूदा अफगान सरकार गिर जाएगी और यहां की सत्ता पर तालिबान फिर से काबिज हो सकते हैं। एक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ ने यह दावा किया है।
‘कार्नेजी एंडोमेंट फार इंटरनेशनल पीस’ से जुड़े अफगान मामलों के विशेषज्ञ गिलेस दोरोनसोरो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सैनिकों के चले जाने के बाद यहां की स्थिति कई मायनों में 11 साल पहले की स्थिति से भी बदतर हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘आखिरकार सैनिकों की वापस बुलाना एक नाकाम रणनीति का परिणाम है।’
दोरोनसोरो ने कहा, ‘2014 के बाद अफगान शासन के लिए अमेरिका का समर्थन सीमित रहेगा तथा इसके बाद यह देश गृहयुद्ध की चपेट में आ सकता है। ऐसे में तालिबान की जीत भी हो सकती है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 23:12