तालिबान बच्चों को दे रहा आत्मघाती प्रशिक्षण

तालिबान बच्चों को दे रहा आत्मघाती प्रशिक्षण

काबुल : अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में दो बच्चों एवं एक किशोर को बम एवं रिमोट चालित यंत्र के साथ गिरफ्तारी के बाद यह आशंका उत्पन्न हुई है कि कहीं तालिबान और भी बच्चों को आत्मघाती हमलावर बनने का प्रशिक्षण तो नहीं दे रहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कंधार प्रांत के प्रवक्ता जावेद फैसल के हवाले से बताया कि गिरफ्तार बच्चों की उम्र आठ एवं 12 वर्ष और किशोर की उम्र 17 वर्ष है।

उन्हें झेरी जिले में देसी विस्फोटकों एवं इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया।

काबुल में यूनिसेफ के प्रवक्ता अजीज फरोतान ने कहा है कि 2011 में तालिबान ने सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के कम से कम 316 को भर्ती किया था।

यद्यपि तालिबान ने सरकार के खिलाफ संघर्ष में बच्चों के प्रयोग की बात स्वीकार नहीं की है।

अफगानी अधिकारियों ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में तालिबान संचालित मदरसों में छात्रों को आतंकवादी गतिविधियों की शिक्षा दी जाती है और उन्हें अफगानिस्तान भेजा जाता है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने पिछले वर्ष अगस्त में लगभग 24 बच्चों को सुधार केंद्र से रिहा करने का आदेश दिया जिन्हें आत्मघाती हमलावर बनने की प्रशिक्षण दिया जा रहा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 18:52

comments powered by Disqus