Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 20:52
काबुल : तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच शांति वार्ता की शुरूआत की भूमिका के तहत अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई कतर जाएंगे जहां वह तालिबान के प्रस्तावित कार्यालय के निर्माण के संबंध में बात करेंगे।
इस वर्ष के आरंभ तक करजई ने कतर में तालिबान कार्यालय खोलने के विचार का विरोध किया था क्योंकि उन्हें डर था कि अफगानिस्तान सरकार संयुक्त राष्ट्र और तालिबान के बीच होने वाले किसी भी समझौते के बीच फंस जाएगी।
तालिबान ने करजई के साथ सीधी वार्ता से इंकार कर दिया था क्योंकि अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना था कि वह तालिबान के साथ बातचीत इसी शर्त पर आरंभ करेगी कि वह ‘अल-कायदा के साथ सारे संबंध समाप्त कर दे और आंतकवाद की राह छोड़ दे।’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जनान मुसाजई ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति हामिद करजई आने वाले सप्ताहों में कतर जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘कतर के अमीर के साथ बातचीत का मुद्दा अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया और वहां तालिबान का कार्यालय खोलना होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 20:52