‘तालिबान से वार्ता के रास्ते अभी खुले’ - Zee News हिंदी

‘तालिबान से वार्ता के रास्ते अभी खुले’



वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान अगर हिंसा त्यागता है और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से खुद को अलग कर लेता है तो उसके साथ शांति वार्ता के दरवाजे अभी भी खुले हैं । अमेरिका की यात्रा पर आये अफगानिस्तान के विदेश मंत्री जलमई रसूल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिलेरी ने कहा कि वार्ता के लिए जरूरी है कि तालिबान अलकायदा से रिश्ते तोड़े, हिंसा त्यागे और अफगानिस्तान के संविधान का पालन करे।

 

उन्होंने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि तालिबान को प्रक्रिया को आगे बढाने के लिये कदम उठाने चाहिये, उन्हें अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से खुद को अलग करने संबंध स्पष्ट बयान देने चाहिये और उस प्रकिया के प्रति प्रतिबद्धता जतानी चाहिए, जिसमें सभी अफगान शामिल हों। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हम अफगानिस्तान की सुरक्षा को समर्थन के अपने प्रयास बंद नहीं कर रहे हैं जबकि देखने का प्रयसास कर रहे हैं कि क्या बातचीत के असवर है इसलिये फिलहाल यह उन पर निर्भर करता है।

 

हिलेरी ने कहा कि दोनों देश 2014 के अंत तक राष्ट्रस्तर पर पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान बलों को सौंपने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। इस बीच, पेंटागन कहा कि अमेरिकी सेना एक अमेरिकी सैनिक के हाथों कंधार में इस माह मारे गये 16 नागरिकों की हत्या के मामले की जांच कर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 14:21

comments powered by Disqus