Last Updated: Friday, May 18, 2012, 05:33
वाशिंगटन: अमेरिका के तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से जुड़े दो लोगों पर प्रतिबंध लगाया है। अमेरिका के वित्त विभाग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हक्कानी नेटवर्क कम्यूनिकेशन्स के बाख्त गुल को बदरूद्दीन हक्कानी की एवज में काम करने के लिए इस सूची में रखा गया है।
अमेरिका के वित्त विभाग के विदेशी अस्ति नियंत्रण के निदेशक आदम जुबिन ने कल कहा कि तालिबान के लिए धन जुटाने वाले अब्दुल बाकी बारी के खिलाफ संगठन को वित्तीय समर्थन जुटाने के लिए यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के जरिये वित्त विभाग अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों और हिंसा को बढ़ावा देने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ एक और कदम सुनिश्चित करना चाहता है ताकि उन्हें अलग थलग किया जा सके और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय तंत्र से अलग किया जा सके और उनके लिए अपने उद्देश्यों को पूरा करना कठिन हो जाए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 11:03