Last Updated: Monday, September 17, 2012, 17:29

लंदन : अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर तालिबान का भीषण हमला होने पर ब्रिटेन के स्पेशल एयर सर्विस (एसएएस) के सुरक्षाकर्मी प्रिंस हैरी को सुरक्षित स्थान पर ले गए।
तालिबान ने आधी रात के समय हेलमंद प्रांत के ब्रिटिश कैम्प बेस्टियन के समीप अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर रॉकेटों एवं मोर्टार से भीषण हमला कर आठ विमानों को नष्ट कर दिया।
समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के समय हैरी ने अपनी पिस्टल उठा ली थी और वह लड़ने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन (एसएएस) के अंगरक्षक उन्हें अति सुरक्षित कमरे में ले गए। तालिबान का सैन्य ठिकाने पर हमला करीब तीन घंटे तक चला।
रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य ठिकाने के एक अधिकारी ने बताया, हमले के समय हैरी को कोई खतरा नहीं था। जैसे ही हमले का अलार्म बजा, हैरी को तुरंत ही सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
हमले के वक्त हैरी पायलट कक्ष में आराम कर रहे थे। इस हमले में दो अमेरिकी मरीन सैनिक मारे गए और आठ अमेरिकी लड़ाकू विमान नष्ट हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 17:29