तालिबानी धमकी के बावजूद मुशर्रफ ने लौटने की खाई कसम

तालिबानी धमकी के बावजूद मुशर्रफ ने लौटने की खाई कसम

तालिबानी धमकी के बावजूद मुशर्रफ ने लौटने की खाई कसमदुबई : पाकिस्तानी तालिबान की ओर से जान से मारने की धमकी दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि वह आगामी चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए स्वनिर्वासन से वापस जरूर लौटेंगे।

एक प्रीतिभोज के दौरान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने यहां कहा, ‘घोषणा के अनुरूप ही मैं घर जा रहा हूं। मैं किसी चीज से डरा हुआ नहीं हूं, फिर चाहे आतंकवादी की ओर से मिली जान की धमकी हो या पहुंचते ही गिरफ्तार होने का मामला।’ मुशर्रफ रविवार सुबह अपने समर्थकों के साथ दुबई से कराची के लिए रवाना होने वाले हैं।

कराची पहुंचते ही उनकी हत्या करने के लिए आत्मघाती हमलावर और स्नाइपर भेजने की तालिबान की धमकी पर मुशर्रफ ने ‘गल्फ न्यूज’ से कहा, ‘सेना में 40 वर्ष की सेवा देने वाला पूर्व कमांडो होने के नाते मैं डराने वाले इन भभकियों से कायर नहीं बन सकता।’ पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में संवाददाताओं को मिले वीडियो ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने आज कहा कि मुशर्रफ की वापसी पर वह चरमपंथियों का मुख्य निशाना होंगे। एहसान ने मुशर्रफ को तालिबान के समक्ष समर्पण करने को कहा है।

69 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास कर चुके अदनान राशिद ने कहा कि तालिबान ने मुशर्रफ को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमलावरों का विशेष दस्ता बनाया है। पिछले वर्ष जेल से फरार हुए राशिद को वीडियो में मुशर्रफ की हत्या करने के लिए तालिबानी लड़ाकों को प्रशिक्षित करते दिखाया गया है। उसने मुशर्रफ को धमकी देते हुए उन्हें तालिबान के समक्ष समर्पण करने को कहा है। उसने कहा कि ऐसा नहीं होने पर हम आपको ऐसे स्थानों पर निशाना बनाएंगे जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।

छह मिनट के इस वीडियो में एहसान और राशिद दोनों ने वर्ष 2007 में इस्लामाबाद के कट्टरपंथी लाल मस्जिद पर हुए सैन्य हमले का हवाला देते हुए कहा, ‘हम आपको जीवित नहीं छोड़ेंगे।’ एहसान ने ब्लुचिस्तान प्रांत के उग्रवादियों को भी तालिबान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 22:59

comments powered by Disqus