Last Updated: Friday, October 19, 2012, 16:39

लंदन : बालिका शिक्षा के लिए आवाज उठाने के कारण तालिबान के जानलेवा हमले में गंभीर रूप घायल होने के बाद इलाज के लिए ब्रिटेन के एक अस्पताल में भर्ती करायी गयी पाकिस्तानी किशोरी मलाला युसूफजई की हालत को डाक्टरों ने सहज और स्थिर बताया है ।
इस बीच, मलाला की सलामती के लिए दुनियाभर से शुभकामना संदेशों का आना जारी है । क्वीन ऐलिजाबेथ हास्पिटल बर्मिंघम ने एक बयान में बताया कि मलाला की हालत आज सुबह सहज और स्थिर थी।
बयान में बताया गया है कि क्वीन ऐलिजाबेथ और बर्मिंघम चिल्ड्रन हास्पिटल के डाक्टरों की एक टीम मलाला का इलाज कर रही है । बयान में कहा गया है कि मलाला का परिवार पाकिस्तान में ही है । मलाला को सोमवार को हवाई एम्बुलेंस के जरिए पाकिस्तान से ब्रिटेन लाया गया था। इससे पूर्व पेशावर के अस्पताल में उसकी रीढ़ की हड्डी के समीप गर्दन में लगी गोली को निकाला गया था।
बर्मिंघम अस्पताल के डाक्टर अब उसकी घातक चोटों को ठीक करने के लिए रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी करने की योजना पर काम कर रहे हैं । द क्वीन ऐलिजाबेथ हास्पिटल बर्मिंघम चैरिटी ने मुख्य अस्पताल परिसर के समीप ही मलाला की मदद के लिए एक कोष तैयार किया है ।
मलाला तथा उसकी दो साथी छात्राओं पर पाकिस्तान के स्वात क्षेत्र के मिंगोरा में दस दिन पहले तालिबान ने उस समय हमला किया था जब वह स्कूल से लौट रही थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 16:39