Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 11:58

काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान में एक सैन्य चौकी पर हुये हमले में दो अमेरिकी सैनिक मारे गये। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी भी इसी चौकी में तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रिंस हैरी को कोई खतरा नहीं है। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना के साजेर्ंट बॉब बारको ने बताया कि मध्यरात्रि में हुये इस हमले में छोटे हथियारों और रॉकेटों का इस्तेमाल किया गया।
नाम न बताने की शर्त पर वाशिंगटन के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि हमले में दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हुयी है। एक अन्य अधिकारी ने इस हमले को ‘जटिल’ करार दिया।
प्रिंस हैरी को इस अड्डे पर एक सैन्य हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में तैनात किया गया है। तालिबान आतंकवादियों ने इस सप्ताह ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। आतंकवादियों का कहना था कि उनके पास प्रिंस हैरी को मारने के लिये एक उच्च स्तरीय योजना है।
साजेर्ंट बॉब बारको ने बताया कि सहायता सेना हेलमंद प्रांत के इस सैन्य ठिकाने पर हुये हमले में हुये नुकसान का जायज़ा ले रही है। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि राजकुमार हैरी इससे अप्रभावित रहे। प्रिंस को अभी इस सैन्य ठिकाने पर चार महीने और बिताने हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 11:58