Last Updated: Monday, November 12, 2012, 17:51
तोक्यो : दलाई लामा ने आज कहा कि चीन के अधिकारी देश में तिब्बतियों के आत्मदाह की बढ़ती घटनाओं की गंभीरता से जांच नहीं कर रहे हैं। लामा ने यहां जापानी मीडिया से कहा, चीन सरकार गंभीर जांच कराए बिना दलाई लामा पर पूरा दोष मढ़कर समस्या को खत्म कर देना चाहती है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब सात तिब्बतियों से खुद को आग लगा ली। उन्होंने दुनिया के इस सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश में चल रहे बड़े राजनीतिक फेरबदल के समय एक सप्ताह के उग्र प्रदर्शनों के दौरान यह कदम उठाया।
मीडिया खबरों के मुताबिक तिब्बत पर चीनी शासन के विरोध में 2009 के बाद से 69 व्यक्ति आत्मदाह का चुके हैं, जिनमें से 54 की मौत हो गई। 67 वर्षीय तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने कहा कि निर्वासित तिब्बती सरकार तिब्बत में त्रासदियां समाप्त करने के लिए चीन सरकार की कार्रवाई का स्वागत करेगी।
क्योदो के अनुसार चीन इस बात से खफा है कि जापान ने दलाई लामा को अपने यहां आने की इजाजत दी। दलाई जापानी संसद के निचले सदन के सदस्यों को भी संबोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 17:51