तिब्बत भूस्खलन में मृतकों की संख्या 11 हुई

तिब्बत भूस्खलन में मृतकों की संख्या 11 हुई

ल्हासा : तिब्बत में एक खनन क्षेत्र में हुए भूस्खलन में रविवार को मलबे से नौ और शव निकाले गए। यह जानकारी बचावकर्मियों ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन शवों के साथ ही दो दिनों पूर्व मैझोकुंगार काउंटी में हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। अभी भी 72 खनिक लापता हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 21:02

comments powered by Disqus