तिब्बत में गोलीबारी, एक प्रदर्शनकारी की मौत

तिब्बत में गोलीबारी, एक प्रदर्शनकारी की मौत


बीजिंग : अमेरिका के एक प्रसारक ने कहा है कि तिब्बत में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए की गई पुलिसिया कार्रवाई में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई जबकि छह अन्य को हिरासत में ले लिया गया। वे लोग एक बिजली संयंत्र का विरोध कर रहे थे।

पुलिस ने गत बुधवार को चोएतान में जुटे करीब 1000 प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और गोला-बारूद का सहारा लिया। चोएतान तिब्बत के मारखम काउन्टी में एक छोटा सा शहर है। दक्षिण भारत में तिब्बती बौद्धभिक्षु लोबसांग पालडेन के हवाले से प्रसारक ने बताया कि मरने वाले प्रदर्शनकारी की पहचान नाइमा के तौर पर की गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 00:28

comments powered by Disqus