तिब्बत में ‘युद्ध’ को चीन ने किया आगाह - Zee News हिंदी

तिब्बत में ‘युद्ध’ को चीन ने किया आगाह

बीजिंग : तिब्बत में परिस्थितियों को ‘गंभीर’ करार देते हुए चीन ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे दलाई लामा द्वारा अलगाववादी तोड़फोड़ के खिलाफ एक युद्ध के लिए खुद को तैयार करें जबकि ऐसी रिपोर्टें हैं कि सुरक्षा बलों ने दो तिब्बती प्रदर्शनकारियों को गोली मार दी है।

 

तिब्बत के क्षेत्रीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख चेन क्वानगुओ ने आधिकारिक समाचार पत्र ‘तिब्बत डेली’ से कहा कि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे स्थिरता बनाये रखने में ‘गंभीर स्थिति’ को स्वीकार करें और वे ‘अलगाववादी तोड़फोड़ के खिलाफ एक युद्ध के लिये खुद को तैयार करें।’ यह आदेश 22 फरवरी को तिब्बती नव वर्ष के ठीक पहले आया है और इस वर्ष चीनी कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस को नए नेतृत्व का चुनाव करना है।

 

कांग्रेस राष्ट्रपति हू जिंताओ और प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ के साथ नए नेताओं का चुनाव करेगी। ये दोनों नेता इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं। चेन और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने बौद्ध भिक्षुओं और दलाई लामा के समर्थकों के प्रयासों को विफल करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस को देखते हुए दलाई लामा ने इस वर्ष ‘निर्णायक लड़ाई’ शुरू करने की बात कही है। यह कांग्रेस इस वर्ष नवंबर महीने में आयोजित होगी।
इस बीच अमेरिका स्थित प्रसारक रेडियो फ्री एशिया ने कहा कि चीनी शासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद भाग गए दो तिब्बती भाइयों को गोली मार दी गई है। चीनी शासन के खिलाफ 23 जनवरी को आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद अधिकारी येशे रिगसाल (40) और उसके 38 वर्षीय भाई येशे सामड्रूब की तलाश कर रहे थे। चेन ने कहा कि दलाई लामा के दल के खिलाफ लड़ाई ‘लंबे समय तक, जटिल और कई बार तो काफी तीक्ष्ण होगी।’
ग्लोबल टाइम्स ने तिब्बत पर एक रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित की है जिसका शीषर्क है ‘तिब्बत के अधिकारी युद्ध के लिए तैयार’। इस रिपोर्ट में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की हाल ही में संपन्न हुई चीन यात्रा के दौरान हुई चर्चा का भी उल्लेख किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 16:31

comments powered by Disqus