Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 13:45
वाशिंगटन :तिब्बतियों द्वारा चीन के शासन के विरोध में किए जा रहे आत्मदाह के प्रयासों के बीच अमेरिका ने बीजिंग से कहा है कि वह तिब्बत में अपनी नीतियों में सुधार करे और मानवाधिकारों का सम्मान करे। चीन के दक्षिण-पश्चिम सिच्वान प्रांत में हाल में एक भिक्षुणी ने आत्मदाह किया है। हाल के महीने में पश्चिमी चीन में तिब्बतियों के आत्मदाह का यह 11वां मामला था।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलांद ने कहा कि अमेरिका तिब्बतियों के आत्मदाह के मामलों के प्रति चिंता रखता है और चीनी सरकार के समक्ष वह हमेशा इस मुद्दे को उठाता रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार से यह अनुरोध भी किया गया है कि पत्रकारों, राजनयिकों और पर्यवेक्षकों को चीन के सभी तिब्बती इलाकों में जाने दिया जाए ताकि वहां से सटीक सूचना मिल सके।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 5, 2011, 19:15