Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 06:39
बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिम में राजनीतिक रूप से संवेदनशील तिब्बती क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।
विदेश में रह रहे एक तिब्बती कार्यकर्ता समूह ने एक बयान में कहा कि सोमवार को सिचुआन प्रांत के गांजी में हजारों तिब्बतियों ने सरकारी कार्यालयों तक जुलूस निकाला और पुलिस ने भीड़ पर गोलीबारी की। ‘इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत’ समूह के अनुसार, लुहुओ कस्बे में हिंसा की इस घटना में तीन तिब्बती मारे गए और नौ घायल हो गए।
एक अन्य समूह, लंदन के ‘फ्री तिब्बत’ ने मृतक संख्या एक बताई और ई-मेल से भेजे गए एक बयान में कहा कि तिब्बतियों में ड्रैगो के नाम से चर्चित लुहुओ में करीब 30 अन्य हताहत हुए हैं। प्रदर्शन संबंधी दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी। लुहुओ स्थित शौलिंग मठ के एक तिब्बती भिक्षु ने कहा कि पुलिस गश्त कर रही है लेकिन कस्बे के सरकारी कार्यालयों के सामने करीब 10,000 लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद, आज स्थिति शांतिपूर्ण है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 12:09