तीन प्रांतों में जीते रोमनी, दावेदारी मजबूत - Zee News हिंदी

तीन प्रांतों में जीते रोमनी, दावेदारी मजबूत



चार अप्रैल : राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए मिट रोमनी ने बुधवार को तीन प्रांतों विस्कोनसिन, मैरीलैंड और वाशिंगटन डीसी में प्राथमिक चरण में जीत हासिल कर ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने हैं। अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए रोमनी को 1144 प्रतिनिधियों का समर्थन चाहिए ताकि वह मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती दे सकें। इन तीन प्रांतों में विजय के साथ ही उन्होंने आधा समर्थन हासिल कर लिया है। इस जीत के बाद 65 वर्षीय रोमनी ने तीनों राज्यों को धन्यवाद दिया।

 

पेनसिलवानिया के पूर्व सीनेटर रिक सैंटोरम को तीनों राज्यों में हार का सामना करना पड़ा। अब उनकी उम्मीदें पेनसिलवानिया पर टिकी हुयी हैं जहां 24 अप्रैल को चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि पेनसिलवानिया के चुनावों में तीन हफ्ते का समय है और अपनी जीत के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रांत में जीत मिल जाने के बाद मई में अलग परिदृश्य होगा।

 

उधर, मैसाचुएट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी ने अपने भाषण में ओबामा प्रशासन पर हमला बोलना जारी रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि ओबामा अपने वायदों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। रोमनी ने कहा कि ओबामा ने कहा था कि वह एकजुटता पर जोर देंगे और वह मतभेद पैदा करने वाले नहीं बनेंगे।

 

रोमनी ने कहा कि ओबामा अपने इस वादे को पूरा करने में बुरी तरह से नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि अमेरिका को एक नेता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें समाधान की जरूरत है न कि बहानों की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करे। हमें ऐसा नेतृत्व नहीं चाहिए जो दूसरों पर दोष मढे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा व्यक्ति चाहिए जो हमारी आकांक्षाओं और सपनों की बात करे न कि हमारी चिंताओं और भय की। तीन प्रांतों में रोमनी की जीत के बाद अमेरिकी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके पार्टी उम्मीदवार बनने की संभावना काफी बढ़ गयी है। इससे सैंटोरम पर दबाव बढ़ गया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 14:36

comments powered by Disqus