Last Updated: Monday, January 2, 2012, 07:13
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने मुख्य विपक्षी दल पीएमएल प्रमुख नवाज शरीफ को कहा कि पीपीपी नीत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप उछालने से तानाशाहों और ‘तीसरी ताकत’ के हाथ मजबूत होंगे।
गिलानी ने कहा, ‘मैं नवाज शरीफ को यह कहना चाहता हूं कि आरोप लगाने से आपको मौक नहीं मिल जाएगा। इससे सिर्फ एक तीसरी ताकत को मौका मिलेगा। हमें राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी चुनी हुई सरकारें भ्रष्टाचार के आरोपों पर हटाई गई और इससे तानाशाहों को सत्ता में आने का मौका मिला।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 12:43