तुर्की की सीमा पर सीरिया ने बरसाए बम

तुर्की की सीमा पर सीरिया ने बरसाए बम

सेयलनपिनार : सीरिया के एक लड़ाकू विमान ने तुर्की की सीमा के नजदीक विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में बम गिराये जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। इस बीच तुर्की में एक ग्रेनेड भी दागा गया।

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात की जानकारी दी। एपी के एक पत्रकार ने देखा कि सीरिया के विमान ने सीरियाई कस्बे रास अल अयन में बम गिराया जो तुर्की की सीमा पर है।

पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने कस्बे में तीन सुरक्षा परिसरों पर हमला किया था जो तेल उत्पादन करने वाले कुर्दिश प्रांत अल हसका में स्थित है। विद्रोहियों ने सरकारी बलों से इस क्षेत्र को छीन लिया था।

स्थानीय मेयर कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि तुर्की के एंबुलेंस में 18 घायल सीरियाई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। इन लोगों को तुर्की के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनमें से छह की मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 18:32

comments powered by Disqus