तुर्की के 67 शहरों में इस्लामी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

तुर्की के 67 शहरों में इस्लामी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

तुर्की के 67 शहरों में इस्लामी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनइस्तांबुल : तुर्की की पुलिस को अंकारा में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े जबकि देश की इस्लामी सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के तीसरे दिन हजारों की संख्या में लोगों ने इस्तांबुल के मुख्य तक्सिम चौराहे को घेर लिया।

देश के गृहमंत्री मुअम्मर गुलेर ने बताया कि देशभर के 67 शहरों में असंतोष फैल गया और विरोध प्रदर्शन हुआ। इसी बीच 1700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया लेकिन अधिकतर को रिहा भी कर दिया गया है। तक्सिम चौराहे से पुलिस के हटने के एक दिन बाद यहां पूरे देश से आए लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं और सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

इस बीच अंकारा में पुलिस ने प्रधानमंत्री के उच्च सुरक्षा वाले कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे करीब 1000 लोगों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार छोड़ी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 08:38

comments powered by Disqus