Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 23:30
इस्तांबुल : तुर्की के एक छोटे नगर रिहानली में सीरियाई सीमा के पास आज हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 100 अन्य घायल हो गए। रिहानली नगर में ये विस्फोट सीरियाई सीमा से कुछ किलोमीटर दूर हुए। यह क्षेत्र में हाल में हुए भीषण हमलों में से एक है। ये विस्फोट तुर्की द्वारा सीरिया की सरकार की बढ़ती आलोचना के बीच हुए हैं।
संवाद समिति अनातोलिया के अनुसार तुर्की के गृह मंत्री मुअम्मर गुलेर ने कहा कि विस्फोट उन कारों में रखे विस्फोटकों से किये गए जो कि रिहानली के टाउन हॉल और डाकघर के पास खड़ी थीं। गुलेर ने एनटीवी टेलीविजन से कहा कि मृतक संख्या बढ़कर 40 हो गई है और 100 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 29 घायलों की स्थिति गंभीर है। बचावकर्मी घटना में बचे उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके विस्फोट में नष्ट हुई इमारतों के मलबे में दबे होने की आशंका है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 23:30