तुर्की: भूकंप में मृतकों की संख्या 25 हुई - Zee News हिंदी

तुर्की: भूकंप में मृतकों की संख्या 25 हुई

वान: तुर्की में बुधवार को आये भूकंप के बाद लापता हुए लोगों को ढूंढने में लगे बचाव दल के लोगों ने भूकंप में ध्वस्त हुए एक होटले के मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। इसी के साथ पूर्वी तुर्की में दो हफ्तों में आए दूसरे भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी। यह शव लापता हुए दो पत्रकारों में से एक का बताया जा रहा है।

 

एक सहयोगी ने शव की पहचान सेम एमिर के रूप में की है। एमिर डोगन समाचार एजेंसी के रिपोर्टर थे जो एक शक्तिशाली भूकंप के आने पर इस इलाके में आए थे।

 

इसी समाचार एजेंसी का एक अन्य रिपोर्टर सेबाहत्तीन यिलमाज अभी भी बायरम होटल के मलबे में कहीं लापता है। वान में बुधवार को 5.7 तीव्रता के भूकंप का झटका आया था जिसमें बायरम और एक दूसरा होटल ध्वस्त हो गया।
हालांकि अभी तक मरने वालों की कुल संख्या का पता नहीं चला है। आपदा प्रबंधन अधिकारी अस्कित दायी ने कहा कि हमें कोई आवाज सुनाई नहीं दे रही। लेकिन हम अभी भी मलबे को हटा रहे हैं ताकि कोई जीवित मिले तो उसे बचा सके।

 

डोगन समाचार एजेंसी के महानिदेशक उगूर सेबेकी ने कहा, ‘हमारे पेशे में हम हमेशा ऐसी विपदाओं का सामना करते हैं। लेकिन यहां हम असहाय रहे।’ बचाव दल के लोग आपातकाल बचाव योजना के अंतर्गत यहां से बाहर निकलने के सभी रास्ते ढूंढ़ रहे थे ताकि वहां कोई मिले तो उसे बचाया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 12, 2011, 08:48

comments powered by Disqus