Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 03:20
अंकारा: तुर्की में रविवार को आए भूकम्प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 534 हो गई है। भूकम्प में कम-से-कम 1,352 लोग घायल हो गए। इस बीच तुर्की सरकार ने कहा है कि वह भूकम्प प्रभावित लोगों की मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता स्वीकार करेगी।
भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल का तलाशी अभियान लगातार चौथे दिन बुधवार को जारी रहा। भूकम्प के चार दिन बाद बुधवार को उन्होंने मलबे में फंसी 27 वर्षीय महिला को जीवित निकाला। वह पेशे से शिक्षिका है। इसके साथ ही 18 वर्षीय एक छात्र को जीवित निकाला गया।
भूकम्प की वजह से हजारों लोग रातें आसमान के नीचे अथवा अस्थायी शिविरों में बिताने को मजबूर हैं। सड़कों पर रात गुजारने वालों के लिए हालांकि मुश्किलें कम नहीं हैं क्योंकि तुर्की में इन दिनों काफी ठंड पड़ती है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई जगह राहत शिविर बनाए गए हैं। प्रभावित इलाकों में कम्बल, तम्बू और भोजन वितरित किए जा रहे हैं।
ईरान की सीमा के निकट 75,000 की आबादी वाले शहर इक्रिस में लगभग 80 बहुमंजिला इमारतें इस भूकम्प में धाराशायी हो गईं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 19:30