Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 00:10

अंकारा : अंकारा में आत्मघाती हमलावर ने अमेरिकी दूतावास के मुख्य द्वार पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार ने दूतावास के दूसरे दरवाजे के पास सड़क पर एक शव पड़ा देखा।
ऐसा लगता है कि विस्फोट दूतावास के दरवाजे पर सुरक्षा चेकप्वाइंट के भीतर हुआ। निजी एनटीवी टीवी की खबर के अनुसार, विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि सरकारी नियमों के मुताबिक वह मीडिया से बात नहीं कर सकता। दूतावास में कोई फोन का जवाब नहीं दे रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 19:08