Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 11:50

अंकारा : तुर्की के सीरिया सीमा से लगे शहर रेहानली में शनिवार को हुए दो बम विस्फोटों में 43 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह जानकारी सरकार ने दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक तुर्की के समाचार चैनल `एनटीवी` ने बताया कि पुलिस ने इस हमले को लेकर पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन सीरिया निवासी हैं।
तुर्की के आंतरिक मंत्री मुअम्मर गुलेर ने बताया कि हमला सीरिया की सीमा से सटे दक्षिणी प्रांत हताय स्थित एक डाक घर और नगर पालिका की इमारत के सामने खड़ी दो कारों में हुआ था। विदेश मंत्री अहमत दाव्युटोग्लू ने इस विस्फोट को महज एक संयोग नहीं बताया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 11:50