तुर्की में पीएमओ के पास धमाका - Zee News हिंदी

तुर्की में पीएमओ के पास धमाका

अंकाराः तुर्की की राजधानी अंकारा में प्रधानमंत्री ऑफिस के नजदीक जबरदस्‍त विस्फोट हुआ. विस्फोट में दो लोग के मारे जाने की खबर है. जबकि एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

अंकारा में किज़िले जिले के एक व्यवसायिक इलाके में यह बम विस्फोट हुआ है. समाचार चैनलों पर कई गाडि़यों को विस्फोट के बाद लगी आग जलता दिखाया जा रहा है. तुर्की के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि बम वाहन में रखा गया था. अब तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है, न हीं किसी ने धमाके की जिम्मेदारी ली है.
मिली खबरों के मुताबिक थोड़ी देर के लिए मौके पर आग भी लग गई थी जिसपर काबू पा लिया गया. तुर्की के सरकारी टेलीविज़न के मुताबिक़ इस धमाके में कई वाहन छतिग्रस्त हो गए जबकि आसपास की इमारतों में खिड़कियों के शीशे भी टूट गए. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश जारी है. लेकिन पुलिस ने और धमाके की आशंका जताई है. तुर्की में कुर्द, वामपंथी और इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा बम विस्फोट होता रहा है.

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 14:18

comments powered by Disqus