तुर्की: हेलीकॉप्टर हादसे में 17 सैनिकों की मौत

तुर्की: हेलीकॉप्टर हादसे में 17 सैनिकों की मौत

तुर्की: हेलीकॉप्टर हादसे में 17 सैनिकों की मौतअंकारा : तुर्की के दक्षिणपूर्व में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 17 सैनिक मारे गये हैं। दुर्घटना घने कोहरे के कारण एक पर्वतीय इलाके में हुई।

एक चैनल 24 की खबर के अनुसार सिरीत प्रांत में आज सुबह यह हादसा हआ। उसने प्रांत के गर्वनर अहमत आयदीन के हवाले से यह बताया।

सरकारी टीआारटी टेलीविजन ने खबर की पुष्टि की है। अधिकारी दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। कुर्द विद्रोही इलाके में सक्रिय हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 15:09

comments powered by Disqus