Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 23:58
न्यूयार्क : अमेरिका के न्यूयार्क और न्यूजर्सी में तेज हिमपात के साथ एक नए तूफान ने दस्तक दी है जिस कारण सैंकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया और करीब एक लाख 60 हजार लोग बिना बिजली के रहने को विवश हैं। यह लोग सैंडी से मची तबाही के बाद उबरने का प्रयास कर रहे हैं।
ताजा तूफान का नाम ‘एथेना’ है और यह पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है और इसे भारी बारिश, बर्फीली एवं तेज हवाएं चल रही हैं जिनकी रफ्तार 50 मील प्रतिघंटे की है।
एथेना की वजह से न्यूयार्क, न्यूजर्सी और कन्नेक्टिकट में गुरुवार सुबह सात से 13 इंच मोटी बर्फ गिरी है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि मजबूत तटीय तूफान आज बाद में कमजोर पड़ जाएगा और तूफान का प्रभाव कम हो जाएगा।
‘फ्लाइटएवेयर डॉट कॉम’ के अनुसार तूफान की वजह से 672 उड़ानों को रद्द किया गया है। ज्यादातर उड़ानें न्यूजर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे और न्यूयार्क ला गार्दिया तथा जेएफके हवाई अड्डें से रद्द की गई हैं।
इस तूफान ने कल इलाके को प्रभावित किया और इसकी वजह से कन्नेक्टिकट के फेयरलैंड काउंटी में 11 इंच और न्यू हैवेन काउंटी में 13.5 इंच मोटी बर्फ गिरी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 23:58