Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 15:51

ऑर्लेन्डो : पूर्वी अमेरिका में सैंडी तूफान की दस्तक के कारण राष्ट्रपति बराक ओबामा की चुनाव प्रचार के लिए रविवार को फ्लोरिडा जाने की योजना स्थगित कर दी गई।
राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार मिट रोमनी तूफान के आने से पहले ओहायो के लिए वर्जीनिया जाने वाले थे लेकिन उन्हें भी अपनी योजना रद्द करनी पड़ी। ओबामा को कल सोमवार को फ्लोरिडा जाना था लेकिन उन्होंने भी इसमें बदलाव किया।
फ्लोरिडा सहित कुछ राज्यों में कल राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ है।
ओबामा को तूफान सैंडी की वजह से उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए इस सप्ताह के शुरू में वर्जीनिया और कोलोराडो जाने की योजना भी रद्द करनी पड़ी है।
इस बीच, उप राष्ट्रपति जोए बाइडेन ने वर्जीनिया के दौरे को स्थगित कर दिया है ताकि विधि प्रवर्तन एजेंसियां और आपात कर्मी वहां तूफान से बचाव की तैयारी कर सकें।
कहा जा रहा है कि सैंडी दशकों में आया सर्वाधिक विनाशकारी तूफान हो सकता है। फिलहाल इसकी श्रेणी एक है और यह मंगलवार तक वर्जीनिया से न्यूजर्सी तक कहीं भी पहुंच सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 15:51