Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 14:55

न्यूयार्क : न्यूयार्क में होने वाले सालाना मैराथन को रद्द कर दिया गया है। सैंडी तूफान से हुई तबाही से उबरने में लगे शहर के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने यह घोषणा की।
ब्लूमबर्ग ने एक वक्तव्य में शुक्रवार को कहा,‘मैराथन पिछले 40 सालों से न्यूयार्क शहर का अभिन्न हिस्सा रहा है। इसमें हजारों न्यूयार्कवासी हिस्सा लेते हैं जबकि लाखों लोग इसे देखते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैराथन ने हमेशा हमारे शहर को एकजुट किया है और हमें हिम्मत और संकल्प शक्ति की कहानियों के साथ प्रेरित किया है।’ मेयर ने कहा, ‘लेकिन हम ऐथलेटिक्स से जुड़े इस समारोह पर विवाद.. तूफान के कहर से निपटने के लिए किए जा रहे अति महत्वपूर्ण कामों से ध्यान भटकने की अनुमति नहीं दे सकते। इसलिए मैराथन को रद्द किया जा रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 14:55