तेज ड्राइविंग में फंसे ब्रिटिश मंत्री, इस्तीफा - Zee News हिंदी

तेज ड्राइविंग में फंसे ब्रिटिश मंत्री, इस्तीफा

लंदन : ब्रिटेन में अदालती आदेश की अहवेलना करते हुए तेज रफ्तार से वाहन चलाने के आरोपी ऊर्जा मंत्री क्रिस हुन ने इस्तीफा दे दिया है। हुन पर आरोप है कि 12 मार्च, 2003 को स्टांस्टेड हवाई अड्डे से एसेक्स स्थित अपने आवास की ओर लौटते वक्त उन्होंने तेज रफ्तार से वाहन चलाने का अपराध किया था। हुन ने आरोप से इंकार किया था।

 

ब्रिटेन में ड्राइविंग संबंधी अपराधों के मामलों में लाइसेंस को लेकर अंक दिए जाते हैं। जब इन अंकों की संख्या 12 हो जाती है तो ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो जाता है। हुन के सामने यह स्थिति भी पैदा हो सकती है। गठबंधन सरकार में शामिल लिबरल डेमोकट्रिक पार्टी के नेता हुन के इस्तीफा से डेविड कैमरन मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है।
हुन ने कहा, ‘मैं अपने आधिकारिक कर्तव्य अथवा अदालती सुनवाई के प्रभावित होने की स्थिति को टालने के मकसद से पद छोड़ रहा हूं। मैं अपने संसदीय क्षेत्र ईस्टलेग की सेवा करता रहूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 18:49

comments powered by Disqus