Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 20:11
मोंक्तोन (कनाडा) : केबिन में धुंआ उठने और बदबू आने के बाद फिलाडेल्फिया से तेल अबीब के लिए उड़े अमेरिका एयरवेज के विमान को अपात स्थिति में कनाडा में उतरना पड़ा।
न्यू बर्नसविक के अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को सूर्योदय से पहले 233 यात्रियों के साथ विमान ग्रेटर मोंक्तोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।
डेप्प के अग्निशमन विभाग के प्रमुख चार्ल्स लेब्लेंक का कहना है कि धुंआ एक ज्यादा गर्म हो गए ओवन से निकल रहा था।
लेब्लेंक का कहना है कि एक यात्री को धुएं से परेशानी होने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 20:11