Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 07:39
ब्रुसेल्स : ईरान ने अन्य यूरोपीय देशों जर्मनी, स्पेन, इटली, ग्रीस, पुर्तगाल व नीदरलैंड को भी तेल आपूर्ति रोकने की धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि यदि ये देश उसके खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे तो वह तेल आपूर्ति रोक देगा।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक अल अरबिया नेटवर्क के मुताबिक तेल उप-मंत्री अहमद किलेबानी ने कहा, 'यदि कुछ यूरोपीय देश शत्रुतापूर्ण कार्रवाई जारी रखते हैं तो उन्हें तेल आपूर्ति में कटौती की जाएगी।' ईरान ने रविवार को फ्रांस व ब्रिटेन को तेल आपूर्ति रोक दी थी। ईरानी समाचार एजेंसी मेहर के मुताबिक नेशनल ईरानियन ऑइल कम्पनी (एनआईओसी) ने कई यूरोपीय तेल शोधकों को इस सम्बंध में पत्र भेजे हैं। यह पत्र एक अल्टीमेटम की तरह है। जिसमें कहा गया है कि वे या तो दो से पांच साल की लम्बी अवधि के लिए आपूर्ति के अनुबंध पर हस्ताक्षर करें या फिर उन्हें आपूर्ति रोक दी जाएगी।
27 यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों व नेताओं ने 23 जनवरी को ब्रसेल्स में हुई एक बैठक में ईरान से तेल आपूर्ति के बहिष्कार को स्वीकृति दी थी। उनके बीच एक जुलाई से ईरान से तेल आयात समाप्त करने पर सहमति बनी थी। ग्रीस, इटली व स्पेन ऐसे यूरोपीय देश हैं जो ईरान से आयातित तेल पर निर्भर हैं। किलेबानी ने जनवरी में चेतावनी दी थी कि यूरोपीय संघ के प्रतिबंध से तेल के दाम प्रति बैरल 150 डॉलर तक बढ़ जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 13:09